जनसमस्याओं का निस्तारण मेरी पहली प्राथमिकता – जाटव मंत्री ने झालाटाला में की जनसुनवाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने उप तहसील हलैना क्षेत्र के ग्राम झालाटाला में आवास पर जनता दरबार लगा कर क्षेत्र के आमजन की समस्याएं सुनी। जिसमें चिकित्सा,सड़क ,शिक्षा,कृषि उच्च शिक्षा,बिजली ,पेयजल, कृषि, शिक्षा के क्षेत्र पर लोगों से विस्तार चर्चा भी की गई। सा. नि. वि. मंत्री जाटव ने कहा कि जनता की समस्या सुनना तथा उनकी समस्या का समाधान कराना मेरी पहली प्राथमिकता पर है और उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक जनसमस्याओं का निस्तारण हो |

उन्होंने कहा कि वैर क्षेत्र की जनता के विश्वास को कायम रखने का पूरा प्रयास करुंगा | लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट में सा. नि. वि मंत्री बनाया जिससे मैं वैर ही नहीं पूरे जिले का विकास करा सकूँ | उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि को बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र में विकास कराना चाहिए और जनता की प्रत्येक समस्या को सुनकर उसका समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य रूप से सड़क,बिजली चिकित्सा,शिक्षा ,पेयजल, कृषि और शिक्षा ,कृषि शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य हुए है। मेरे द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जो भी मांगा वह उन्होंने दिया। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में विकास की जो गति है ,वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की देन है। इस दौरानदौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता भगवानदास इंदौरा, अधीक्षण अभियंता जय लाल मीणा बयाना के अधिशासी अभियंता लक्ष्मण सिंह गुर्जर, आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक नरेंद्र सिंह जाटव, वैर के
कार्यवाहक अधिशासी अभियंता बृजमोहन , मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भुसावर-वैर के डॉ.बी.एल.मीणा, पूर्व प्रधान तोताराम , होती लाल सैनी, सिरस के सरपंच हेतराम शर्मा , जिला परिषद सदस्य किशन सिंह और पप्पू ,पंचायत समिति के प्रधान श्री मती साक्षी दीपक कुमार ,पंचायत समिति भुसावर के प्रधान प्रतिनिधि रामखिलाड़ी जाटव, नगर पालिका भुसावर के चेयरमैन सुनीता प्रकाश जाटव , पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश अवस्थी, पार्षद विवेक गर्ग , उद्योगपति बंटी शर्मा ,संदीप जैमन,मुकेश शर्मा घाटरी मौजूद रहे।