मिशन तहसील 392 कार्यक्रम 27 सितंबर से
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजन को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए आगामी 27 सितंबर से ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार – मिशन तहसील 392’ प्रारम्भ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से चलाये जा रहे इस कार्यक्रम के तहत विशेष योग्यजनों की समस्याओं के निराकरण के साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
राज्य आयुक्त, न्यायालय, विशेष योग्यजन श्री उमाशंकर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष योग्यजनों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित राज्य सरकार की समस्त फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 27 सितंबर को बीकानेर जिले के नोखा तहसील से की जाएगी। यह कार्यक्रम में प्रदेश के 7 संभागों की कुल 392 तहसील में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लगभग चार महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान व्यक्तिश: विशेष योग्यजनों से मिलकर उनकी समस्याओं की सुनवाई कर मौके पर ही समाधान का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष योग्यजनों को प्रमाण पत्र एवं उपकरण वितरण के साथ-साथ उन्हें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजनों को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक कदम उठाये गये है, जिनमें प्रमुख रूप से सरकारी सेवाओं में आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया जाना, पदोन्नति में 4 प्रतिशत आरक्षण तथा कॉलेज एवं कार्यस्थल पर जाने के लिए दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण किया जाना शामिल है।