विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आप सभी को गर्व होना चाहिए की आप सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के विद्यार्थी है, आप सभी को अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाकर उसको प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, आपको अपने जीवन मे मरीजों एवं समाज के प्रति संवेदनशील बनना सीखना होगा, एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थी कच्ची मिट्टी की तरह होते है जिन्हें इस कॉलेज के वरिष्ठ एवं अनुभवी प्रोफेसर्स द्वारा सांचे में ढ़ालकर होनहार डॉक्टर्स की फौज तैयार की जाती है. इन चार वर्षों में आपको हमारी ओर से सहयोग भी मिलेगा और डांट भी, इसी दौरान आपको अपने अंदर अधिकारियों जैसी काबिलियत विकसित करनी होगी ये सब बातें सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान प्रारम्भ हुई एमबीबीएस प्रथम वर्ष की क्लास लेते हुए प्राचार्य डॉ. गुजन सोनी द्वारा मेडिकल स्टूडेंंटस को कही गयी।
डॉ. सोनी ने अपना अनुभव साझा करते हुए स्टूडेण्ट्स को बताया कि मैनें जब 1988 में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया तब ही लक्ष्य बना लिया था की मुझे एक दिन प्रिंसिपल बनना हे ओर आज आपके सामने बतोर प्रिसिंपल खड़ा हूं, जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल नहीं है बस एकाग्रता के साथ उसे पाने के लिए लगना होता है।
सोनी ने विद्यार्थियों को अनुशासन व नैतिकता का पाठ सिखाया, डॉ. सोनी ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बहूत महत्व है और आप लोगो की जिम्मेदारी अब अधिक बढ़ जाती है क्योंकि आप देश के भावी डॉक्टर बनने जा रहे हैं इसलिए आपको व्यवहार में नैतिक आचरण होना चाहिए। सोनी ने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए यह कहा कि इस संस्थान में आपके एडमिशन के बाद कॉलेज प्रशासन आप सभी के अभिभावक है। सोनी ने स्टूडेण्ट्स को कहा कि आप लोगे को कहीं भी कभी कोई तकलिफ या परेशानी हो तो आप साधे प्राचार्य कार्यालय में संपर्क कर अपनी बात रख सकते है। साथ ही निर्धारित ड्रेस कोड में नियमित क्लासेज अटैण्ड करते हुए पूर्ण मनोयोग से अपनी पढ़ाई कर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें।