विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पी.बी.एम. अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में पेनक्रियाज (अग्नाशय) कैंसर की बीमारी के लिए अत्यंत असाधारण सर्जरी पिछले गुरूवार को की गई। बीकानेर संभाग में इस तरह की सर्जरी पहली बार की गई है। इससे पहले मरीजों को इस प्रकार की सर्जरी के लिए एम्स जोधपुर या जयपुर एवं दिल्ली जाना पड़ता था। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के ने जानकारी देते हूए कहा कि एस.एस.बी. के जीआई विभाग के गैस्ट्रो सर्जन डॉ.सुनील डांगी द्वारा चुरू जिले के सरदारशहर निवासी 56 वर्षीय पुरूष मरीज की पेनक्रियाज के लिए टोटल पेनक्रियटो स्प्लेनेक्टोमी सर्जरी की गयी, जो लगभग 08 घंटे तक चली । यह ऑपरेशन अति जोखिम भरा होता है पर इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया गया। इस बीमारी में रोगी का वजन कम होना, पीलिया, एवं पेट में दर्द हो सकता है। यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना के तहत एकदम निःशुल्क किया गया है। इस ऑपरेशन मे एनिस्थिसिया विभाग के डॉ. कान्ता भाटी एवं डॉ. प्रियंका डारा ने इस जटिल सर्जरी में उत्कृष्ट एनेस्थिसिया दिया। नर्सिंग ऑफिसर मुकेश कुल्हरी और रामदयाल ने इस सर्जरी मे सहायता की। आज सफल हुए इस ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्णतया स्वस्थ है एवं अगले कुछ दिनां में मरीज को अस्पताल से छूट्टी दे दी जाएगी।