विश्व ह्रदय दिवस पर विशेष शिविर गुरुवार को

District Hospital Bikaner
District Hospital Bikaner

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। एस डी एम राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार  को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्क्रीनिंग तथा आईईसी करने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा।


कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. हिमांशु दाधीच ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाने से हृदय रोग से होने वाली मृत्यु को काफी कम किया जा सकता है। आमजन को हृदय रोग से बचाव की जानकारी व जागरूकता बढाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया जाएगा।


एन सी डी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने बताया गया कि शिविर में हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह से संबंधित बचाव की जानकारी एवं स्वस्थ जीवनशैली हेतु स्क्रीनिंग कैम्प में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जायेगी और गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
डॉ. अनीता सिंह, डॉ राजश्री चालिया, डॉ. इशीका वशिष्ठ, डॉ. इन्दु दायमा, चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ. रश्मि जैन एवं अन्य चिकित्सक शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में सामान्य पुरुष एवं महिलाओं के कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग भी की जायेगी एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
शिविर में जिला एनसीडी इकाई से इंद्रजीत ढाका, डीपीसी एनसीडी पुनित रंगा, एफसीएलओ उमेश पुरोहित, गिरधर गोपाल किराडू आदि  कैम्प में सहयोग प्रदान करेंगे एवं आई.ई.सी मैटिरियल का प्रचार / प्रसार आम जनता में किया जायेगा।