विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में नियमित टीकाकरण के तहत डीपीटी बूस्टर द्वितीय डोज व टीडी वैक्सीन से वंचित लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान आयोजित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एल बुनकर ने बताया कि आगामी 6 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक चिकित्सा विभागीय कार्मिकों द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से विशेष अभियान आयोजित कर डीपीटी बूस्टर द्वितीय डोज व टीडी वैक्सीन से वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.डी.सोनी ने बताया कि चिकित्सा विभागीय कार्मिकों को महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग से समन्वय कर समस्त सरकारी, निजी स्कूलों एवं मदरसों में अध्ययनरत सभी बच्चों कों डीपीटी बूस्टर द्वितीय डोज व टीडी वैक्सीन से लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 5 से 7 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बच्चें जिन्हे डीपीटी का टीका नही लगा है उन्हे डीपीटी बूस्टर द्वितीय डोज से तथा 10 एवं 16 वर्ष की आयु के लाभार्थी जिन्हें टीडी का टीका नही लगा उन्हें टीडी का टीका लगा कर लाभान्वित किया जायेगा। डॉ सोनी ने बताया कि स्कूल नही जाने वाले बच्चों को भी आषा द्वारा टीकाकरण सत्र पर मोबिलाईज कर डीपीटी बूस्टर द्वितीय डोज व टीडी वैक्सीन से लाभान्वित किया जायेगा ।