विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा वार फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सेवर के राजकीय उच्च माध्यमिक बझेरा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में विशेष मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया |
इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु वर्ष 2023 में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पात्र युवाओं के नाम जोडने के साथ ही 17 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पात्र युवाओं के नाम जोडने के 04 अवसर प्रदान किये गए हैं उन्होंने कहा कि 01 जनवरी, 1 अप्रैल 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को प्रदान किये जायेगे । उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में 17 वर्ष की आयुवर्ग के छात्र एवं छात्राऐ वोटर हेल्पलाईन ऐप एवं एन वी एस पी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के 25 विधार्थियो ने आवेदन किया। सहायक जिला नोडल अधिकारी स्वीप विद्यार्थियों ओम प्रकाश खूँटेला ने विद्यार्थियों को फार्म सं. 6, 7, 8 एवं 6वीं के वारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर छत्तर सिंह, सुपरवाईजर बृजेश कुशवाह अजीतमीणा, भारत सिंह, संजय कुमार बीएलओ, नेत्रकमल मुदगल, स्थानीय स्टॉप गाँव के गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।