डॉ. गुंजन सोनी के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज को एक माह मे तीसरी बार दान मे प्राप्त हुई पार्थिव देह : अग्रवाल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त कर जताया आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर मे अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रायोगिक शोध के लिए आज श्री दीपक अग्रवाल ने अपनी देहदानी माताश्री श्रीमती गवरा देवी धर्मपत्नी स्व. श्री मेघराज उम्र 68 वर्ष, निवासी पुरानी गिन्नानी, बीकानेर का पार्थिव शरीर उनकी इच्छा अनुसार मेडिकल कॉलेज को प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी की उपस्थिति मे सुपुर्द किया।

उल्लेखनीय है की डॉ. गुंजन सोनी द्वारा प्राचार्य पद जॉइन करने के बाद एक माह के अंदर तीसरी पार्थिव देह दान स्वरूप कॉलेज प्रशासन को प्राप्त हुई है, कई अन्य मेडिकल कॉलेजों मे पार्थिव देह की कमी के चलते स्टूडेंट्स को प्रायोगिक अध्ययन में असुविधा का सामना करना पड़ता है, पद भार संभालते ही सोनी द्वारा सर्वसमाज मे ऐसी चेतना का संचार करना तारिफे काबिल है, ऐसे भावुक क्षणों मे परिवार के प्रति संवेदना रखते हुए स्टूडेंट्स की बेहतर पढाई की चिंता करते हुए निरंतर प्रयास करना किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

देह दान के निर्णय पर प्राचार्य गुंजन सोनी ने अग्रवाल परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया। सोनी ने कहा परिवार के इस कदम से निश्चित रूप से अन्य लोग जागरूक होंगे जिससे मेडिकल कॉलेज मे पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल ज्ञान मिलेगा और उनके अध्ययन की गुणवत्ता मे वृद्धि होगी।इस दौरान एनाटॉमी विभाग के एचओडीएचओडी डॉ मोहन सिंह मौजूद थे, उन्होंने ने भी देहदान के महत्व को बताया एवं परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की।