विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा हाल ही मे जारी की गई रैंकिंग मे नि:शुल्क दवा योजना एवं जिला औषधि भंडार मे बीकानेर जिले को पूरे राजस्थान मे पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज भी 1360 अंकों के पहली रैंकिंग मे है। इस अवसर पर डॉ. गुंजन सोनी ने कहा की मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ साथ राज्य सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलवाने के लिए हम प्रतिबद्ध है।