75वें गणतंत्र दिवस पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सोनी, पीबीएम व एसएसबी अधीक्षक ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉॅक्टर पीके सैनी तथा सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक अधीक्षक डॉक्टर सोनाली धवन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज परिसर में दिए अपने उद्बोधन के दौरान डॉक्टर सोनी ने उपस्थित समस्त विभागाध्यक्ष एवं स्टाफ को कहा कि अपने कार्य के प्रति समर्पित भाव ही देश की सबसे बड़ी सेवा है।

डॉ. सोनाली धवन ने एसएसबी परिसर में ध्वज फहराने के बाद कहा कि अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करना ही सच्ची देश सेवा है, इसके पश्चात डॉ. धवन ने एसएसबी में कोटेज वार्ड का उद्गाटन किया। पीबीएम परिसर में ध्वज फहराने के बाद डॉ. पीके सैनी ने एकजुट रहकर टीम वर्क कर सकारात्मक कार्य करने का संदेश् दिया। इस अवसर पर मनोरोग विभाग में विभागाध्यक्ष डॉक्टर श्रीगोपाल गोयल, मुख्य अतिथि विनोद दम्माणी ने भी ध्वजारोहण किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेडिकल कॉलेज के कार्मिक हुए सम्मानित


75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर नवरंग लाल महावर, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. रेखा आचार्य ने वर्ष 2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 28 अधिकारियों कार्मिकों को सम्मानित किया।

ये हुए सम्मानित


डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. तरूणा स्वामी, महेन्द्र गुप्ता महेश आचार्य नथमल पारीक विकास आचार्य, प्रेम प्रकाश स्वामी, मो. साबिर जोईया रविन्द्र बिश्नोई रविकान्त मीणा, मोनिका, कोसर परवीन राजेन्द्र कुमार सहित कुल 28 कार्मिकों का सम्मान किया गया ।