विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दिनांक 10 दिसंबर 2022 को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह “सतरंग” के प्रथम चरण में आयोजित खेलकूद गतिविधियों का दूसरा व आखिरी दिन रहा ,जिसमें बैडमिंटन का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा हिमाद्रीका ने प्रथम, बी. ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कृतिका दाधीच ने द्वितीय तथा बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा महक भाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह के कार्यक्रम में खेलकूद गतिविधियों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को प्राचार्य डॉ विजय श्री गुप्ता ने प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान किए।
प्राचार्य तथा खेल प्रभारी डॉ शशि बिदावत व स्टुडेंट वेलफेयर समिति की डॉ अजंता गहलोत व डॉ रेनू बंसल ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
इस अवसर पर सभी विजेताओं को महाविद्यालय के “इको क्लब “द्वारा बायोडिग्रेडेबल जूट निर्मित बैग प्रदान किए गए।
इसका उद्देश्य महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक फ्री करने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर प्राचार्य, खेल समिति सदस्य, इको क्लब के सदस्य ,पुरुस्कार समिति के सदस्य ,अन्य संकाय सदस्य तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।