विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। कृषि विभाग राजस्थान द्वारा पूरे राज्य में 33 जिलों में एक साथ कृषि में ड्रोन के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव का सजीव प्रदर्शन बुधवार को एक साथ किया गया। राज्य स्तर पर माननीय कृषि मंत्री महोदय श्री लालचन्द कटारिया द्वारा ड्रोन प्रदर्शन का शुभ-आरंभ किया गया। इसी प्रकार जिला श्रीगंगानगर में कृषि विभाग राजस्थान सरकार व इफको के संयुक्त तत्वावधान में ड्रोन द्वारा नेनो यूरिया का छिड़काव कर कृषि कार्यो मे ड्रोन का सजीव प्रदर्शन तहसील रायसिंहनगर के चक 4 पीएस-बी में किया गया।
इस दौरान डॉ. एल.एन. बैरवा, अतिरिक्त निदेशक कृषि (खण्ड) श्रीगंगानगर, डॉ. जी.आर. मटोरिया संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जि.प. श्रीगंगानगर, डॉ रमेश चन्द्र बराला उपनिदेशक कृषि श्रीगंगानगर, श्री हरबंस सिंह सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) रायसिंहनगर तथा कृषि विभाग के अन्य अधिकारियो एवंम इफको से श्री शशि प्रकाश जाखड़ सहायक क्षेत्र प्रबन्धक श्रीगंगागनर, श्री रविन्द्र डांगा क्षेत्रीय अधिकारी अनुपगढ़, श्री सुमित गोदारा क्षेत्रीय सहायक सुरतगढ, श्री विक्रम बेरड़ क्षेत्रीय सहायक श्रीगंगानगर व क्षेत्र के लगभग 200 प्रगतिशील कृषको व ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापको ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डॉ. एल.एन. बैरवा, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार), खण्ड श्रीगंगानगर ने ड्रोन छिड़काव कार्यक्रम को शुभ-आरंभ करवाया। डॉ. जी.आर. मटोरिया ने राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप अनुदान पर उपलब्ध ड्रोन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि 10 लीटर की टंकी मे नेनो यूरिया की मात्रा 500 एम.एल. का घोल बनाकर 1 एकड़ क्षेत्र मे छिडकाव करने की सलाह दी गई।
उन्होंने बताया कि जिले में कृषकों के खेत पर 20 हैक्टेयर क्षेत्र निःशुल्क ड्रोन से नेनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन आयोजित किया जावेगा। श्री हरबंस सिह सहायक निदेशक कृषि ने किसानो को विभागीय योजनाओ की जानकारी दी। इसी कड़ी में श्री शशि प्रकाश जाखड़ ने किसानो को नेनो यूरिया के उपयोग करने के तरीके व लाभ के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। इस प्रदर्शन के लिए इफको द्वारा नेनो यूरिया उपलब्ध करवाने की जानकारी दी। प्रथम बार क्षेत्रा में ड्रोन से नेनो यूरिया के छिड़काव की कृषको द्वारा सराहना की गई।