विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर द्वारा सोमवार को जिला राजकीय चिकित्सालय में निर्भया योजना के अधीन केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर, श्रीगंगानगर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर कार्यवाहक, केन्द्र प्रबंधक श्रीमती पायल सहित स्टाफ उपस्थित मिला। वन स्टॉप सेन्टर में पाई जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सखी सेन्टर में साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था पाई गई। एडीजे तेनगुरिया द्वारा सखी सेन्टर में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। वन स्टॉप सेन्टर में रात्रि आश्रय हेतु स्थित बैड व कम्बल आदि पर्याप्त संख्या में उपलब्ध पाये गये।
एडीजे श्री तेनगुरिया द्वारा सखी सेन्टर में होने वाले कार्य के बारे में पूछताछ की गई तो केन्द्र प्रबंधक श्रीमती पायल ने बताया कि यहॉं पीड़िता को मनोसामाजिक परामर्श के साथ विधिक सहायता आदि उपलब्ध करवाई जा रही है व दम्पतियों के मध्य राजीनामा से मामला सुलझाने के भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही पीड़िताओं के लिए रात्रि में ठहरने हेतु आश्रय की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके पश्चात् श्री तेनगुरिया द्वारा केन्द्र प्रबंधक को बताया कि अगर किसी पीड़िता को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर में सम्पर्क कर सकती है।