राजस्थान मिशन 2030 अभियान : उद्योग विभाग के हितधारकों का संवाद 5 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 के तहत उद्योग विभाग द्वारा रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय में 5 सितम्बर को प्रातः 11ः15 बजे विभाग के हितधारकों के साथ परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि परामर्श कैंप में विकसित राजस्थान 2030 दस्तावेज को तैयार करने के लिए जिले केे वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाए, व्यापारिक संगठन, उद्यमियों, चार्टड एकाउटेन्ट्स, कर सलाहकार, व्यापार यूनियन, खान मालिकों एवं परिवहन यूनियन के प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, विषय-विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।