विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। श्री बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविधालय नागौर मे राज्य पुरस्कार रेंजर अवार्ड प्रमाण पत्र वितरण समारोह प्राचार्य हरसूख छरंग की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार व सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी थे इस अवसर पर सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार ने स्काउट गाइड की उपयोगिता व जीवन मे अनुशासन के साथ नियमित रूप से किये गये सेवा कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए शिक्षण कार्यक्रम के साथ साथ सहशेक्षिक गतिविधियों मे युवाओं को आगे आने हेतु आह्वान किया सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने महाविधालय की रेंजर को राजयपाल अवार्ड मिलने पर बधाई देते हुए आगे राष्ट्रपति अवार्ड हेतु अभी से तैयारी मे लगने के लिए प्रेरित किया उन्होंने प्रमाण पत्रों की महत्ता के बारे मे जानकारी दी महाविधालय रेंजर प्रभारी डॉ सरोज कुमारी फगोड़िया ने बताया की इस वर्ष महाविधालय की 12 रेंजर गाइड को राजयपाल अवार्ड मिला है उन्होंने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया की नियमित रूप से इन छात्राओं की मॉनिटरिंग कर राज्य पुरस्कार के पाठ्यक्रम की तैयारी महाविधालय मे करवाई गई इसके आलावा समय समय पर आयोजित कार्यक्रमों मे इन रेंजर द्वारा सेवा कार्यों मे जुड़ कर उल्लेखनीय कार्य किया गया व कोविड के दौरान भी इन्होने बहुत ही सराहनीय सेवाए प्रदान की प्राचार्य हरसूख छरंग ने एक साथ 12 छात्राओं को अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेंजर को बधाई देते हुए कहा की कॉलेज के लिए यह विशेष उपलब्धि है इसी तरह आगे भी राष्ट्रपति अवार्ड के लिए तैयारी करे उन्होंने स्काउट गाइड के विभिन्न सोपानो की जानकारी दी इस अवसर पर महाविधालय के रोवर स्काउट लीडर भेरू प्रकाश नवल व N. C. C. प्रभारी डॉ प्रेम बुगासरा ने भी बच्चो को प्रेरित करते हुए अवार्ड के लिए बधाई दी अवार्ड प्राप्त करने वाली रेंजर दीपिका,खुशबू, मूमल, आशा, निकिता, भावना,आरती, करिश्मा,मंजू पूजा, व पूनम ने अवार्ड प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की