विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा बुधवार को नागौर के दौरे पर रहे। नागौर दौरे के दौरान राज्य बाल आयोग सदस्य शिव भगवान नागा ने राजकीय शिशु गृह एवं राजकीय किशोर गृह का निरीक्षण कर गृहों की आवासीय व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान आयोग सदस्य नागा ने मौसम को देखते हुए शिशु गृह में आवासित शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर विशेष निर्देश दिए। इस दौरान बाल आयोग सदस्य नागा ने किशोर गृह के कार्मिक एवं मौजूद स्टाफ़ को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ड़ा मनोज सोनी, समिति सदस्य नत्थुराम मेघवाल,सदस्य रामलाल कुवाँड, केयर टेकर नरेंद्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ सहायक दिनेश सिंह राजावत,मेन विथ मशीन मुकेश धोलिया,कीर्ति ,काउंसलर सुमन सहित स्टाफ़ मौजूद रहा।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एवं सदस्यग़ण से की मुलाक़ात
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य शिव भगवान नागा किशोर गृह निरीक्षण के बाद बाल कल्याण समिति कार्यालय भी पंहुचे। वहां पहुच कर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. मनोज सोनी,सदस्य नत्थुराम मेघवाल सहित समिति स्टाफ़ से बालकों के विषय,बाल श्रम रोकथाम, स्ट्रीट चिल्ड्रन श्रेणी के बालक, देखरेख एवं संरक्षण को लेकर भी चर्चा की।