दो दिवसीय दिव्यांगजन संवेदीकरण कार्यशाला राज्य आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा ने दी दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य आयुक्त, आयुक्तालय विशेष योग्यजन, श्री उमाशंकर शर्मा द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की पालना से संबंधित मुद्दों एवम् दिव्यांगजनों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमो के संबंध में पणजी, गोवा में आयोजित दो दिवसीय  संवेदीकरण कार्यशाला में भाग लिया।
श्री उमाशंकर शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में उनके द्वारा  राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही  योजनाओं की जानकारी दी गई। श्री शर्मा द्वारा कार्यशाला में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना, विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य विवाह योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, राजस्थान सिलिकोसिस नीति 2019, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आदि के बारे में अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान डॉ.प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा, श्री वीरेंद्र कुमार, मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,भारत सरकार से भेंट की गई और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
यह कार्यशाला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित की गई।