विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने मरीजों को रही परेशानियों से छुटकारा दिलाने हेतु डॉक्टर्स के आंदोलन समाप्ति हेतु रास्ता निकालने बाबत पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भिजवाया |
पत्र में बताया गया कि वर्तमान में जारी राज्य सरकार एवं डॉक्टर्स के मध्य संघर्ष के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण अस्पतालों में डॉक्टर्स द्वारा कार्य बहिष्कार भी किया हुआ है जिससे रोगी अस्पतालों में उचित इलाज के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा जारी स्कीमों का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं ।
सरकार व डॉक्टर्स को अपने अनुभवी प्रतिनिधियों की मध्यस्थता में एक वार्ता का आयोजन कर राज्य में फैल रहे इस आंदोलन को समाप्त करने की राह निकालनी चाहिए ताकि आमजन चिकित्सकीय सुविधाओं से वंचित ना रहे ।
राज्य सरकार द्वारा सदैव अपने राज्य की जनता की सुविधाओं हेतु नई नई योजनाएं जारी की जा रही है वहीं धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स द्वारा पूर्ण निष्ठा के साथ मरीजों को उचित इलाज दिया जाता रहा है और राज्य सरकार की योजनाओं में पूर्ण सहयोग दिया जाता रहा है
ऐसे में राज्य सरकार को द्विपक्षीय वार्ता का आयोजन कर आमजन को हो रही परेशानियों से छुटकारा दिलवाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि इलाज के आभाव में दर दर भटकते मरीजों को बचाया जा सके ।