रीट परीक्षा के लिए राज्य सरकार ने की बसों की नि:शुल्क व्यवस्था 

 विनय एक्सप्रेस समाचार,हनुमानगढ़,। राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित रीट परीक्षा 2022 के परीक्षार्थियों को लाने ले जाने हेतु निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई हैं। डीटीओ श्री संजीव चौधरी ने बताया कि रीट परीक्षा 2022 हेतु परीक्षार्थियों को लाने एवं ले जाने हेतु रोडवेज एवं निजी बसें 22 से 26 जुलाई तक संचालित होगी।
डीटीओ ने बताया कि बीकानेर व चूरू के लिए बसों का संचालन दिनांक 22 एवं 23 जुलाई को प्रथम पारी के लिए सायं 3 बजे एवं द्वितीय पारी के लिए प्रातः 5 बजे से संचालित होगी। सीकर व जयपुर के लिए दोपहर 1 बजे संचालित होगा। श्रीगंगानगर के लिए बसे 23 जुलाई एवं 24 जुलाई को प्रथम पारी के लिए प्रातः 6 बजे एवं द्वितीय पारी के लिए 12 बजे से संचालित होगी।
उन्होने बताया कि विभिन्न उपखण्डो से हनुमानगढ़ आने के लिए पीलीबंगा एवं संगरिया से 23 एवं 24 जुलाई को प्रथम पारी के लिए प्रातः 6 बजे और द्वितीय पारी के लिए 12 बजे एवं नोहर एवं रावतसर से प्रथम पारी के लिए प्रातः 6 बजे और द्वितीय पारी के लिए 11 बजे एवं भादरा से प्रथम पारी के लिए प्रातः 5 बजे और द्वितीय पारी के लिए प्रातः 10 बजे संचालित होंगी।  23 व 24 जुलाई  को हनुमानगढ़ के लिए निजी अधिग्रहित बसें संचालित होगी। वापसी के लिए दोपहर 2 बजे एवं शाम 6 बजे बसें संचालित होगी।
डीटीओ ने बताया कि हनुमानगढ़ से अन्य जिलों में जाने वाली एवं वापसी की बसें हनुमानगढ़ जंक्शन बस स्टेण्ड से संचालित होगी। विभिन्न उपखण्ड़ों से आने वाली बसें उपखण्ड़ों के बस स्टेण्ड से हनुमानगढ़ के लिए संचालित होगी। एवं वापसी में हनुमानगढ़ टाऊन बस स्टेण्ड से संचालित होगी। बसों के संचालन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए रोडवेज हनुमानगढ़ के कंट्रोल रूम नंबर 9462908640, रोडवेज नोहर कंट्रोल रूम नंबर 9460266793 एवं जिला परिवहन कार्यालय कंट्रोल रूम नंबर 9413500691 से प्राप्त की जा सकती हैं।