जवाहर कला केंद्र में राज्यस्तरीय विकास प्रदर्शनी सहकारिता विभाग की स्टॉल पर सहकारी संघों ने अपने उत्पाद किए प्रदर्शित दो दिन में बड़ी संख्या में आगंतुकों ने किया अवलोकन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्यस्तरीय विकास प्रदर्शनी में सहकारिता विभाग की स्टॉल आम लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी साबित हो रही है। स्टॉल पर सहकारिता विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही विभिन्न सहकारी संघों द्वारा अपने उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया है।

शनिवार से शुरू हुई चार दिवसीय प्रदर्शनी में सहकारिता विभाग की स्टॉल के प्रति खास आकर्षण देखने को मिल रहा है। दो दिन में बड़ी संख्या में आगंतुकों ने स्टॉल का अवलोकन कर विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफेड) द्वारा स्टॉल पर शुद्धता के साथ रूप से तैयार किए गए उपहार ब्रॉण्ड के मसालों और ऑर्गेनिक उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।

यहां राजफेड एवं तिलम संघ द्वारा भी अपने उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। वहीं ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटर्स की जानकारी भी स्टॉल का खास आकर्षक है। स्टॉल पर राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड एवं राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड द्वारा अपनी ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही हैं जो आम लोगों एवं किसानों के लिए उपयोगी साबित हो रही हैं। प्रदर्शनी में आगंतुकों को विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित  साहित्य निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।