विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्वसन, अस्थमा, फैफड़ो के संक्रमण को लेकर चल रहे नवीन शोध, जांच तथा उपचार को लेकर राज. पल्मोकोन आयोजन समिति 2023 द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार के दूसरे दिवस के प्रथम सत्र में आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक तथा प्रचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागीयों का स्वागत किया गया, डॉ. सोनी ने कहा कि यह सेमीनार बीकानेर जिले में चौथी बार आयोजित हुआ है इस सेमीनार के माध्यम से श्वसन रोग से जुड़े रिसर्च डॉक्टर्स तथा मेडिकल स्टूडेंट्स को नई जानकारीयां प्राप्त हुई है । इस दौरान डॉ. हंस कुमार गोल्ड मैडल के लिए रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये गए, इस प्रस्तुतीकरण में डॉ. समीक्षा सिंघला प्रथम रही, इसके पश्चात डॉ. एन.के. जैन बेस्ट रिसर्च पेपर आवॉर्ड रखा गया, इस पुरस्कार के लिए श्वसन रोग से जुड़े चिकित्सक जिनकी आयु 45 वर्ष से कम थी वे डॉक्टर्स योग्य थे, इस अवॉर्ड फंक्शन का प्रथम पुरस्कार डॉ. अशोक कुंवल सहायक आचार्य संपुर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर को मिला, इस पुरस्कार के तहत गोल्ड मैडल एवं 21 हजार रूपये नकद इनाम स्वरूप दिया गया है। दूसरे दिवस का मुख्य व्याख्यान अस्थमा रोग पर नविन जांच एवं उपचार तथा शोध विषय पर रहा, इस विषय पर अनेक वक्ताओं ने अपने रिसर्च प्रस्तुत किए। जयपुर के डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने इस व्याख्यान श्रृंखला को संचालित किया। सेमीनार के दौरान डॉ. रोहित अग्रवाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया, डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में एआई तकनीक से चिकित्सा जगत को काफी लाभा मिलेगा, बस इसका सही उपयोग करना आना चाहिए।
कार्यक्रम सचिव डॉ. राजेन्द्र सौगत ने बताया कि राज. पल्मोकोन 2023 के इस महत्वपूर्ण सेमीनार के दूसरे दिन अस्थमा एवं ड्रग रेजिस्टेण्ट टीबी पर चर्चा की गई तथा इनकी नई तकनीकों की जांच एवं उपचार के बारे में वक्ताओं द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी। समापन समारोह के अवसर पर पीजी स्टूडेंट्स के लिए पीजी क्विज का आयोजन रखा गया इस क्विज में विजेताओं को 1500, 1100 एवं 500 रूपये के नकद पुरस्कार प्रदान किये गए। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. माणक गुजराणी ने सभी आगन्तुकों को सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए आभार प्रकट किया। आयोजन समिति के डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद ठकराल, डॉ. सीएस मोदी, डॉ. जेके खत्री, डॉ. धीरज शर्मा, डॉ. रवि चाण्डक, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, डॉ.विजय कच्छावा, डॉ. रामनिवास तथा विनय थानवी, रवि बजाज आदि ने सेमीनार की विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रबंधन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दूसरे दिन इन वक्ताओं ने दिया अपना प्रस्तुतीकरण दिया
डॉ. जे.के. सुथार, डॉ. अतुल लुहाडिया, डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल, डॉ. सीतू सिंह, डॉ. राजवीर कुलदीप, डॉ. एमएल गुप्ता, डॉ. राजेन्द्र ताखर,
ये डॉक्टर्स रहे रिसर्च पेपर के पैनलिस्ट
डॉ.एम.साबिर, डॉ. संजय कोचर, डॉ. अशोक कुंवल, डॉ. एम.के. गुप्ता, डॉ. गोविन्द राजावत, डॉ. के.के शर्मा