विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगामी 3 एवं 4 जनवरी 2023 को प्रस्तावित राजस्थान प्रवास की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। वीडियो कॉन्फ्रेंस में जयपुर मुख्यालय सहित उदयपुर, जोधपुर, पाली और सिरोही जिलों के अधिकारी शामिल हुए।
मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने महामहिम के यात्रा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते देते हुए उनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक तथा विभिन्न आयोजनों के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल की अक्षरशः पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी तरह की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए पाबंद किया। श्रीमती शर्मा ने कहा कि महामहिम की यात्रा कार्यक्रम के दौरान संबंधित जिले के जिला कलेक्टर प्रभारी अधिकारी रहेंगे जो सभी अधिकारियों से समन्वय करते हुए यात्रा की समस्त तैयारियां सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने महामहिम के रिसीविंग एवं सीऑफ लाइन अप से लेकर आयोजन स्थलों पर मंच बैठक व्यवस्था, बेरीकटिंग, सड़क मरम्मत, सफाई, सौंदर्यीकरण, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, कारकेट बंदोबस्त सहित सभी तैयारियां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी कार्यक्रमों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा नोडल ऑफिसर नियुक्त करने के लिए भी निर्देशित किया। वीसी में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह सहित अधिकारी शामिल हुए।
कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
वीसी के पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने जिले के अधिकारियों की बैठक लेते हुए महामहिम की यात्रा कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि महामहिम के पाली प्रवास के दौरान सभी बंदोबस्त प्रोटोकॉल के अनुरूप हों। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अवगत कराया कि महामहिम राष्ट्रपति 4 जनवरी 2023 को अपराह्न 2ः55 बजे निम्बली हेलीपैड पर पहुंचेंगी। यहां 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी। महामहिम का सांय 4ः30 बजे तक जम्बूरी स्थल पर प्रवास रहेगा। इसके पश्चात जोधपुर रवाना होंगी। एडीएम श्री भाटी ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति से पूर्व महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री महोदय जम्बूरी स्थल पर पहुंचेंगे। उन्होंने आयोजन स्थल पर महामहिम राष्ट्रपति के लिए पृथक हेलीपैड सहित सभी तरह की व्यवस्थाएं पृथक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिके निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुलिस विभाग के साथ समन्वय करते हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक बैरीकटिंग कराने, सुचारू आवागमन व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने, ऊर्जा विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था, नगरपरिषद को आयोजन स्थल और कारकेट के लिए फायरब्रिगेड, अस्थाई टॉयलेट्स आदि की व्यवस्था रखने सहित सभी संबंधित विभागों को अपने निर्धारित दायित्वों के पूर्ण जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।
कोविड-19 प्रोटोकॉल की हो पालना
एडीएम श्री भाटी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयोजन स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना कराने के निर्देश दिए। संपूर्ण आयोजन स्थल को सेनेटाइज कराने, महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री महोदय के लिए पृथक मेडिकल टीम मय जीवन रक्षक उपकरणों से लैस एंबुलेंस व ब्लड के तैनात रखने, क्रिटिकल केयर किट मय कार्डियोलोजिस्ट उपलब्ध रहना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। एडीएम श्री भाटी ने पुलिस विभाग को प्रोटोकॉल के अनुरूप नोडल ऑफिसर तय कर महामहिम राष्ट्रपति की सुरक्षा यूनिट से समन्वय करते हुए सभी तरह के जरूरी इंतजाम पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।