विनय एक्सप्रेस समाचार जैसलमेर।जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशों की पालना में जिले में 23 व 24 जुलाई को आयोजित होने वाली रीट-2022 की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा रोड़वेज व निजी बसों से निःशुल्क यात्रा के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। रोडवेज बसों की व्यवस्था परीक्षार्थियों के लिए 21 जुलाई से 26 जुलाई तक छह दिन तक निःशुल्क रहेगी।
जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि जैसलमेर शहर में अन्य जिलों व राज्यों से लगभग 7 हजार 643 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आएगे तथा लगभग 3 हजार 258 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए जैसलमेर से बाहर अन्य जिलों में जाएगे। इन सभी परीक्षार्थियों के एक जिले से दूसरे जिले में आने व जाने के लिए निःशुल्क रोड़वेज व निजी बसों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि पोकरण व फतेहगढ़ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 23 व 24 जुलाई को रोडवेज स्टेण्ड पोकरण से जैसलमेर के लिए प्रातः 5 बजे, 5.30 बजे, 5.45 बजे व प्रातः 6 बजे तथा फतेहगढ़ से जैसलमेर के लिए प्रातः 6 बजे व प्रातः 6.30 बजे रोड़वेज की निःशुल्क व्यवस्था परीक्षार्थियों के लिए रहेगी। उन्होंने बताया कि पोकरण के परिवहन व्यवस्था प्रभारी योगेश मीना परिवहन उप निरीक्षक होंगे, जिनके मोबाईल नम्बर 9413764329 है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के संबंध में परिवहन व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर रोड़वेज एवं परिहवन विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रामअवतार बुनकर मुख्य प्रबन्धक रोडवेज होंगे, उनके मोबाईल नम्बर 9413736106 है। वहीं जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम जिनके मोबाईल नम्बर 9602118933 तथा जल सिंह मीना परिवहन निरीक्षक जिनके मोबाईल नम्बर 9166785533 है, उनसे भी परीक्षार्थी परिवहन व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय रोड़वेज बस स्टेण्ड बाड़मेर रोड़ को अस्थायी बस स्टेण्ड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा 2022 के लिए परीक्षार्थियों के लिए आवागमन के लिए रोडवेज की निःशुल्क बसे केन्द्रीय बस स्टेण्ड से संचालित होगी। यह बसे विभिन्न जिलों के लिए निःशुल्क संचालित होगी। इसके लिए कन्ट्रोल रूम के नम्बर 9602118933 व 9413736106 रहेगे।