लोहिया कॉलेज में वीएमओयू के योग विज्ञान विद्यार्थियों के लिए चल रहे प्रायोगिक संपर्क शिविर में विद्यार्थी सीख रहे हैं योग की कलाएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, चुरू। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के क्षेत्रीय कार्यालय, बीकानेर के द्वारा वीएमओयू के अध्ययन केंद्र चूरू के राजकीय लोहिया महाविद्यालय में डिप्लोमा इन योग साइंस के चल रहे पांच दिवसीय प्रायोगिक संपर्क शिविर में योगाचार्य शंकरलाल के सानिध्य में डिवाईएस के विद्यार्थी योग की अनेकों कलाएं सीख रहे हैं
क्षेत्रीय कार्यालय, बीकानेर के निदेशक डा बलवान सिंह भी रोजाना वीडियो कॉल के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
क्षेत्रीय निदेशक डा बलवान सिंह ने बताया कि यह प्रायोगिक संपर्क शिविर, परीक्षा सत्र जून 2022 में पंजीकृत रेगुलर विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस प्रायोगिक संपर्क शिविर में प्रशिक्षित व अनुभवी योग काउंसलर योगाचार्य शंकरलाल व सुभाषचंद के द्वारा डीवाईएस कोर्स के विद्यार्थी प्रेक्टिकल व थ्योरी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस पांच दिवसीय प्रायोगिक संपर्क शिविर की लिखित प्रायोगिक परीक्षा आगामी दिनांक 21.09.2022 को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी ।