अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों (Muslim, Christian, Sikh, Buddhist, Jain, Zoroastrian Parsi)के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति प्रदान किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अक्षित बिश्नोई ने बताया कि छात्रवृति राजस्थान प्रदेश में स्थित समस्त केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों आदि में अध्ययनरत विद्यार्थियों को दी जाएगी।  उन्होने बताया कि पात्र छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्था के संस्था प्रधान की सहायता से सम्पूर्ण औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए निर्धारित ऑनलाईन आवेदन पत्र नेशनल स्कॉलरशिप वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडॉटस्कोलरशीपडॉटजीओवीडॉटईन पर भर सकते हैं।


श्री बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक, मैरिट कम मीन्स, बेगम हजरत महल, प्री मैट्रिक योजनान्तर्गत नूतन (Fresh) एवं नवीनीकरण (Renewal) छात्रवृति 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। जबकि शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर आवेदन सत्यापित करने की अतिंम तिथि 15 नवबंर है।