नालदादाबाडी में स्तुति वंदना, साध्वीवृंद आज कोटड़ी गौशाला में

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वीश्री प्रियरंजनाश्रीजी उनकी शिष्या साध्वी प्रियदिव्यांजनाश्रीजी व साध्वीश्री शुभांजनाश्रीजी गुरुवार को बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी से विहार कर नाल दादाबाड़ी पहुंची । नाल दादाबाड़ी में खरतरगच्छ युवा परिषद के तत्वावधान में साध्वीवृंद के नेतृत्व में दादा गुरुदेव की स्तुति वंदना की गई।
खरतरगच्छ युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष, सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के ट्रस्टी और साध्वीवृंद की विहार सेवा से जुड़े राजीव खजांची ने बताया कि साध्वीवृंद शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे नाल दादाबाड़ी से प्रस्थान कर कोटड़ी गौशाला में पहुंचेगी वहां उनका दिन भर पड़ाव रहेगा। मौसम के अनुसार वे आगे बीकमपुर के लिए कोटड़ी गौशाला से विहार करेंगी। बुधवार को सुगनजी महाराज के उपासरे से साध्वी वृंद को विचक्षण महिला मंडल, सामयिक मंडल, खरतरगच्छ महिला मंडल, बाल वाटिका के सदस्यों, सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बीकानेर में चातुर्मास करने की विनती के साथ देव, गुरु व धर्म का नारा लगाते हुए विदा किया।