विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कार्यालय नागौर के अन्तर्गत कई कार्मिकों के आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण 1 अप्रैल 2022 व इससे पूर्व वर्षो की राज्य बीमा पॉलिसियां जारी नहीं की जा सकी है। अत बकाया राज्य बीमा पॉलिसियां जारी करवाने हेतु सम्बन्धित कार्मिक अपने प्रथम घोषणा पत्र व जीए 55 राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक कार्यालय में शीघ्रता से जमा करवाएं।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक जगदीश प्रसाद गर्ग ने बताया कि दस्तावेज जमा करवाने से पूर्व कार्मिक अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से भरे गये प्रथम घोषणा पत्र को भली प्रकार से जाँच ले यदि आवेदन में किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो कार्मिक को यहाँ पर संशोधन करने का विकल्प दिया गया है जिसमें से कार्मिक अपने प्रथम घोषणा पत्र में सुधार कर सकता है कार्मिक को ये दस्तावेज 25 सितंबर तक जमा करवाने है।
उन्होंने बताया कि यदि निर्धारित तिथि तक कार्मिक अपने दस्तावेज इस कार्यालय में जमा नहीं करवाता है तो कार्मिक का आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा और इससे सम्बन्धित समस्त जिम्मेदारी कार्मिक व सम्बधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।