राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवाशक्ति द्वारा “इमर्जिंग लीडरशिप” कार्यक्रम का सफल आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कुचामन सिटी स्टेशन रोड स्थित कुमावत भवन में राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति के तत्वाधान में इमर्जिंग लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हाल ही में संपन्न हुए छात्र संघ चुनावों में समाज के विजयी व प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति की वेबसाइट व ऐप का विमोचन भी किया गया साथ ही राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति समिति, बूंदी द्वारा 4 अक्टूबर 2022 को निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया
प्रदेशाध्यक्ष नवरत्न मोरवाल ने एप्लीकेशन व वेबसाइट की जानकारी दी। नावां के पूर्व विधायक हरीश कुमावत ने समाज में शिक्षा व समाज को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। ओबीसी मोर्चा, जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष चेतन कुमावत ने सफल राजनीतिज्ञ बनने के मंत्र बताए व कहा कि समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा। राजसमंद युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहन कुमावत ने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आने के साथ राजनीति में भी आने का आह्वान किया। छात्र संघ संयुक्त सचिव धरा कुमावत ने महिलाओं को राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने की बात कही। मंच संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रभुदयाल पिपलोदा ने किया। इस अवसर पर बाबूलाल पलाड़ा कुमावत विकास समिति अध्यक्ष, पवन कुमावत वेटलिफ्टर, देवीलाल दादरवाल सरपंच खरिया, जयसिंह कुमावत जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा जयपुर शहर, राजकुमार फौजी किसान मोर्चा भाजपा, गोरी कुमावत, शिवदयाल ढाबलिया, जिलाध्यक्ष पंकज सिरोहिया, जिला प्रभारी संजीव कुमावत, गिरिराज कुमावत बूंदी , समाजसेवी राजू राम घोडेला, गोपाल लाल टोंक, प्रदेश महामंत्री हरीश कुमावत, राजेंद्र नागा, कोषाध्यक्ष नेमीचंद पचेरीवाल, रामरतन कुमावत, मुकेश नोखवाल, सरपंच दहमी कला गणेश कुमावत, राजकीय महाविद्यालय महासचिव कोमल कुमावत, ललित कुमावत , लादूराम मोरवाल, सूरज किरोड़ीवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य बंधु मौजूद रहे।