विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी । राजस्थान मिशन- 2030 अभियान के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं के हितधारको ,लाभार्थियों, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों एवं विभागीय कर्मचारियों से जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री करणी सिंह नाथावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय में विचार विमर्श किया गया।
प्रातः 11 से 2 बजे तक अलग-अलग सत्रों में विशेषयोग्यजनों के प्रतिनिधियों, गाडिया लोहार समुदाय के प्रतिनिधियों, पालनहारों एवं पेंशनधारियों के साथ बैठक में योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं के सरलीकरण के लिए सुझाव आमंत्रित किये गये।
इस दौरान कनिष्ठ सहायक श्री नगाराम, कनिष्ठ सहायक श्री मांगीलाल, छात्रावास अधीक्षक श्री प्रेम कुमावत, श्री शैलेष कुमार की उपस्थित रहें।