विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बीकानेर द्वारा अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बनाए गए अपने अकाउण्ट ’’जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट बीकानेर’’ के माध्यम से राजकीय सूचनाओं, अधिकृत जानकारीयों, फ्लेगशिप योजनाओं को आम नागरिकों के बीच वृहद स्तर पर सक्रियता से पहूंचाने पर ट्विटर इंडिया द्वारा विभाग के ट्विटर अकाउण्ट को वेरीफाई कर अकाउण्ट पर ब्लू टीक का बैज लगा दिया गया है।
आईटी विशेषज्ञ विनय थानवी ने बताया कि किसी भी संस्था का सोशल मीडिया अकाउण्ट वेरीफाई होने को मतलब है कि अकाउण्ट पर आने वाली समस्त सूचनाएं सक्षम स्तर के व्यक्ति के सुपरविजन में अपलोड की जाती है, ऐसी सूचनाएं विश्वसनीय एवं अधिकृत होती हैं। बीकानेर जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट बीकानेर के ट्विटर अकाउण्ट में खबर लिखे जाने तक 3203 फॉलोअर्स है, इस अकाउण्ट के माध्यम से अब तक 3531 ट्विट्स किये जा चुके हैं। यह ट्विटर अकाउण्ट अगस्त 2018 में बनाया गया था, वर्तमान में यह ट्विटर अकाउण्ट जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशन में द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जिले के सूजस कार्यालय में पदस्थापित सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य द्वारा संचालित किया जा रहा है।