विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर थार डेजर्ट ऐस्ट्रोनोमिकल सोसाइटी के खगोलशास्त्री और पेशे से एक शिक्षक अनिल कुमार थानवी ने दिनांक 14 जून 2022 को रात्रि 11 बजे सुपरमून जिसको स्ट्राबेरी मून भी कहा जाता है अपने ओरायन टेली स्कोप से देखा।
कल इस सुपर मून पूर्णिमा के चन्द्रमा में विशेष खास बात यह थी कि अन्य पूर्णिमा के चंद्रमा से यह वृश्चिक राशि के चंद्रमा का आकार काफी बडे आकार में था क्योंकि चंद्रमा वर्ष के अन्य समय की तुलना में अपनी अण्डाकार कक्षा में बहुत निकट तम स्थति पर आ चुका था जिसे खगोल विज्ञान में पेरिजी कहते है और चन्द्रमा का आकार मेक्सिमम था और इसके पास वृश्चिक राशि के अनेक तारें बहुत ही साफ दिखाई दे रहे थे इनमे से ज्येष्ठा तारा बहुत चमक दार दिख रहा था आसमान एकदम साफ होने सुपर मून का ये नजारा बहुत देखने लायक था और बीकानेर के अनेक लोगो इस दृश्य के साक्षी बने जिनमे विद्यार्थी मयंक, गिरीश, राहुल, मोहित, अभिषेक, वीरेंद्र, मुकुल, शेलेंद्र, कुशल, हितेशी तथा सुमति व्यास, इंद्रा थानवी, भारती, निलिमा,आराध्या आदि शामिल थे। सभी ने इस सुन्दर दृश्य को देखकर कहा कि आज रोजाना से चन्द्रमा बडे आकार का है और कुछ अलग ही लग रहा है बीकानेर के आकाश में अभी अनेक कोन्सटी लेसन बडी अच्छी दिखाई दे रही है इसमे समर ट्राईऐन्गल के तारे ऐल्टेयेर यानि श्रवण लिरा का वेगा या अभिजित और साईगनस का डेनेब ये बहुत ही शानदार दिखाई दे रहे थे।