स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा 17 दिसंबर को बीकानेर पहुंचेगी : शिवबाड़ी मठ में तैयारियों को लेकर हुई बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आजादी के अमृत महोत्सव और विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष पर 17 दिसंबर को बीकानेर पहुंचने वाली स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा की तैयारियों को लेकर यात्रा के सरंक्षक अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद के सानिध्य में शिवबाड़ी मठ में एक बैठक शनिवार को आयोजित हुई।

बैठक में अधिष्ठाता ने स्वामी विमर्शानन्द जी ने कहा कि विवेकानंद की शिक्षाओं को आत्मसात करने के लिए नई पीढ़ी को जोड़ने के सतत प्रयास होने चाहिए । भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से 50 दिन तक चलने वाली राज्यव्यापी यात्रा को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखाकर 19 नवंबर को खेतड़ी से रवाना किया, बैठक में प्रांत आयोजन समिति के सदस्य सुभाष मित्तल ने यात्रा के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में कई सुझाव दिए ।

यात्रा के समन्वयक रितेश अरोड़ा ने बताया कि संदेश यात्रा के दौरान एक शोभा यात्रा का आयोजन होगा जो डूडी पेट्रोल पंप से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई कचहरी परिसर समाप्त होगी 18 दिसंबर को सुबह एक मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। अरोड़ा ने बताया कि दोपहर में प्रबुद्ध जनों के साथ व्यास कॉलोनी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में विमर्श का कार्यक्रम रहेगा । इसी दिन शाम को रविंद्र रंगमंच में एक संगोष्ठी रखी गई है। विवेकानंद केंद्र बीकानेर की कार्यस्थान संयोजिका एवं जिला प्रमुख डॉ दिव्या जोशी ने बताया कि यात्रा के स्वागत एवं सफल संचालन के लिए अलग.अलग समितियों के के प्रमुखों को अलग.अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है ।

जिला प्रमुख प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित साहित्य एवं शिक्षाओं के प्रचार प्रसार के लिए एक रथ यात्रा के साथ रहेगा जो आम जनों उनकी शिक्षाओं के बारे में बताएगा। बैठक में शोभा यात्रा के समन्वयक विनोद धानुका, सह समन्वयक के के शर्मा ने शोभा यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में बताया। स्वागत समिति के मार्गदर्शक शशि चुघ ने यात्रा में बाहर से आने वाले अतिथियों और उनके स्वागत के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में बताया। आवास व भोजन व्यवस्था के समन्वयक धीरज सचदेवा और राजीव शर्मा ने व्यवस्थाओं के बारे में बताया। संगोष्ठी की समन्वयक सुहानी शर्मा ने इसके बारे में पूरी जानकारी ऑफिस उपस्थित जनों को दी । बैठक में टेकचंद बरड़िया, स्वागत समिति के समन्वयक डॉ दीप्ति वाहल, डॉ वेद प्रकाश गोयल आदि ने भी विचार रखे ।