विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता के तहत जिले के महाविद्यालयों में बुधवार को भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। इस दौरान विधानसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। इस दौरान कॉलेज के स्टाफ, विद्यार्थियों और कार्मिकों ने अपने कॉलेज कैंपस में मतदाता जागरूकता वॉल स्थापित किए। निर्वाचन से जुड़े ई- टूल्स के बारे में जानकारी सांझा की। इनमें सी- विजिल, वोटर हेल्प लाईन, टोल फ्री नम्बर 1950, ई – सर्टिफिकेट को से जुड़ी जानकारी सांझा की गई। कॉलेज शिक्षा के चंद्रशेखर रंगा ने बताया कि बुधवार को महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, सहायक निदेशक कार्यालय कॉलेज शिक्षा बीकानेर, एमएलबी कॉलेज नोखा, राजकीय कन्या महाविद्यालय मुरलीधर, राजकीय विधि महाविद्यालय, राजकीय कॉलेज हदां, राजकीय कॉलेज कोलायत में मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई।