विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता टीम ने रविवार को बरसिंगसर गांव के एक खेत में काम कर रहे काश्तकारों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और मतदान अवश्य करने की अपील की। एएलएमटी बजरंग जाट ने बताया कि बरसिंगसर की विभिन्न ढाणियों में मतदाताओं को मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में बताया और आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जागरूकता की अलख जगाई जा रही है। उन्होंने सभी को मतदान की शपथ दिलाई और मतदान प्रक्रिया से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। इस दौरान काश्तकार बीरबल राम, जुगराज, राजाराम और कोमल बाई आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आगे भी जागरूकता की यह गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।