सिंथेसिस में नीट / जेईई के टारगेट व 11वीं कक्षा के नए बैच सोमवार से शुरू 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.बीकानेर पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित बीकानेर जिले की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सिंथेसिस कोचिंग में कल सोमवार से 11वीं व नीट टारगेट हेतु नए बैच प्रारंभ हो रहे हैं। टारगेट बैच में हिंदी व इंग्लिश दोनों मीडियम के अलग-अलग बैच होंगे जिसमें नीट 2025 हेतु तैयारी करवाई जाएगी। इस बैच मे 12वीं पास तथा हाल ही में 11वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। उल्लेखनीय है की सिंथेसिस मे एडमिशन के दौरान विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिसमें 10% से लेकर 90% तक की छात्रवृत्ति उपलब्ध है जो विगत बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर तथा सिंथेसिस संस्थान द्वारा लिए जाने वाले स्कॉलरशिप टेस्ट सिंथेसिस-जिनियस के आधार पर दी जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग विद्यार्थियों, सेना व राजस्थान पुलिस के विद्यार्थियों तथा आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थियों हेतु भी विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां उपलब्ध हैं।

इसके साथ-साथ 11वीं में नीट व आईआईटी की दो वर्षीय तैयारी हेतु 11वीं के नए बैचेज प्रारम्भ हो रहे हैं।

संस्थान के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार के अनुसार इस बार जेईई मेन में सिंथेसिस का बहुत बढ़िया परिणाम रहा साथ ही सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने नीट में भी बहुत अच्छा परिणाम देने की संभावना है। जिसमें 700 या उससे अधिक अंक लाने वाले संभावित विद्यार्थियों की संख्या 7 या उससे अधिक है। कटऑफ से ऊपर रहने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी 150 से अधिक आने की प्रबल संभावना है। प्रवेश प्रक्रिया रविवार के दिन भी सुचारू रूप से प्रारंभ रहेगी