Tag: vinay experss news jaisalmer
जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में जिला अस्पताल मे 40 बैड का...
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। कोविड-19 की दूसरी लहर की गंभीर स्थिति में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की...
संयुक्त टॉस्क फोर्स टीम ने जैसलमेर शहर के विभिन्न हिस्सों का...
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। शहर मे कोविड से बचाव एवं रोकथाम के प्रति जागरुकता संचार और वीकेण्ड कर्फ्यू की पालना के निरीक्षण को लेकर नगर...
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने की अपील – कोरोना से...
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र जिलेवासियों से हर स्तर पर सतर्कता बरतने का...
कोरोना की स्थिति को देखते हुए जैसलमेर ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों/कार्मिकों...
जैसलमेर। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया गया हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए उपखण्ड...
जिले में कर्फ्यू को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन सख्त जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह ने शहर का भ्रमण कर कर्फ्यू स्थिति का लिया जायजा व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद पाए गए, लोग भी कर रहे है कर्फ्यू की पालना
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। कोविड-19 की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एवं कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के संबंध में राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार सांय 6 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू की जैसलमेर जिले में प्रभावी पालना हो रही है। व्यवसायी एवं आमजन भी कोरोना संक्रमण की स्थिति को समझते हुए पूरा सहयोग दे रहे हैं।
जिला कलेक्टर आषीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह ने शनिवार को जैसलमेर शहर का भ्रमण कर कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया एवं व्यवस्थाएं देखी। भ्रमण के साथ राज्य सरकार द्वारा अनुमत की गई सेवाओं के अलावा शहर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद पाए गए।
आमजन भी कर्फ्यू में सहयोग देते हुए दिखे एवं सड़कों पर नहीं के बराबर लोगों का आवागमन देखा गया।
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हनुमान चौराहा, मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड़, गड़ीसर गेट, गांधी कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, जोधपुर चुंगी नाका, इंदिरा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, नीरज बस स्टैंड चौराहा तक भ्रमण कर वीकेंड कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान बिना अनुमति के एक दो प्रतिष्ठान खुले पाए जाने पर मौके पर ही उन्हें बंद करा दिया गया। बिना मास्क पहने लोग भी नहीं देखे गए।
जिला कलेक्टर मोदी एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह ने कर्फ्यू एवं कोरोना गाइडलाइन के प्रति व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं आमजन द्वारा दिए गए सहयोग एवं पालना के प्रति आभार जताया एवं कहा कि वह 30 अप्रैल तक सांय 6 से प्रातः 5 बजे तक के कर्फ्यू में भी इसी तरह सहयोग देते रहेंगे ताकि हम जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने में कामयाब हो सके।
भ्रमण के दौरान जिला कोविड प्रभारी एवं नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, नगर परिषद के आयुक्त शशिकांत शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी बलवंता राम भी साथ में थे।
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आमजन एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से आह्वान् किया कि वे कर्फ्यू के दौरान पूरा सहयोग प्रदान करावें। मानव जीवन से जुड़ी इस महामारी के रोकथाम के लिए स्वयं आगे आवे एवं मास्क पहनकर ही निकले, सामाजिक दूरी का पालन करें, बार-बार हैंड सैनिटाइजर करें, तथा बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कर्फ्यू के प्रभावी पालना के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने नो मास्क नो सर्विस कि भी पुख्ता पालना व 45 वर्ष आयु से अधिक सभी लोगों को पूर्ण टीकाकरण करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना गाइडलाइन की समझाइश के बाद भी कोई व्यक्ति या प्रतिष्ठान इसकी अवहेलना करेगा तो उसके विरुद्ध सख्ताई से कार्यवाही की जाएगी इस प्रकार पूरे जिले में वीकेंड कर्फ्यू की पालना देखी गई।
कोविड-19 की दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन हुआ सख्त जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने किया श्री जवाहिर चिकित्सालय का निरीक्षण
`
कोविड-19 की दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन हुआ सख्त जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने किया श्री जवाहिर चिकित्सालय का निरीक्षण,
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। कोविड-19 की दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है एवं हर स्तर पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार की व्यवस्था के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शनिवार को श्री जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं वर्तमान में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 40 डेडीकेटेड बेड की व्यवस्था की गई है उसे बढ़ाकर 80 बेड की व्यवस्था सोमवार तक करने के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर मोदी इस संबंध में वर्तमान में चल रहे सर्जिकल एवं ऑर्थाेपेडिक वार्ड में जहां पर लगभग 50 डेडीकेटेड बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए की जानी है उसको सोमवार तक तैयार कर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर इन वार्डों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि त्वरित कार्यवाही कर इस डेडीकेटेड वार्ड का संचालन सोमवार तक प्रारंभ कर दें, ताकि कोरोना मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला कोविड प्रभारी अनुराग भार्गव, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जे आर पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, नगर परिषद के आयुक्त शशिकांत शर्मा उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर ने वर्तमान में चल रहे सर्जिकल एवं ऑर्थाेपेडिक वार्ड जो ट्रॉमा सेंटर में स्थानांतरित होगा वहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को इसे रविवार तक शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि इस कार्य को प्राथमिकता से कर लें ताकि कोरोना मरीजों के समुचित उपचार की डेडीकेटेड व्यवस्था हो जावे। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट चालू होने से मरीजों को उनके बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। अब ऑक्सीजन सिलेंडर बेड पर लाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
जिला कलेक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि कोविड मरीजों के उपचार के लिए जो डेडीकेटेड वार्ड तैयार किए जा रहे हैं उस की साफ-सफाई एवं रंग रोगन की व्यवस्था रविवार तक करवा दें।
जिला कलेक्टर मोदी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि 65 ऑक्सीजन सिलेंडर बाड़मेर से भरवा कर तत्काल मंगवा लें एवं इसको स्टैंडबाई रखें ताकि जरूरत पड़ने पर इनका भी उपयोग लिया जा सके।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जेआर पंवार ने बताया कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए कॉटेज वार्ड में 24 डेडीकेटेड बेड की व्यवस्था है कोरोना की दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए लगभग 60 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कोरोना मरीजों के उपचार के लिए कर दी जाएगी एवं मरीजों को डेडीकेटेड वार्ड में उपचार मिलेगा तथा अन्य लोगों में संक्रमण भी नहीं फेलेगा।