विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिले में बजरी खनन के अवैध निर्गमन एवं संग्रहण पर प्रभावी रोकथाम के संबंध में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष मेें आयोजित हुई। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारीयों को निर्देश दिये कि राज्य स्तर पर भेजी जाने वाली सूचनाओं में समरूपता रखते हुये समय पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अवैध बजरी खनन के प्रति संभागीय जिलों में साप्ताहिक संयुक्त कार्यदल द्वारा कार्यवाही कर प्रभावी रोकथाम करें। उन्होंने जिला स्तर पर भी संयुक्त विभागीय अधिकारियों की बैठक नियमित आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा 22 जुलाई को राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिये अभियान की प्रगति के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि समस्त संभागीय जिलों में अवैध बजरी निकासी एवं निर्गमन के स्थलों एवं मार्गों का चिन्हीकरण नियमित तौर पर कार्यवाही की जा रही है जिसमें अवैध खननकर्ताओं से जुर्माने की राशि वसूल करने की कार्यवाही भी की गई है साथ ही कार्यवाही के दौरान अवैध खनन में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को जप्त किया गया है।
बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि उनके परिक्षेत्र में अवैध खनन के परिवहन वाहनों की जॉच कर प्रभावी कार्यवाही की गई है साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों से भी जुर्माने की राशि वसूल की गई। बैठक में एसएमई भरतपुर केसी गोयल , एमई भरतपुर आर एम मंगल, एमई धौलपुर मुकेश मीणा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार , एमई करौली एसके शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।