विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। बाल विकास परियोजना कुम्हेर की चिन्हित ग्राम पंचायत तमरेर में बालिका फ्रेन्डली ग्राम पंचायत पर बैठक का आयोजन किया गया।
महिला अधिकारिता के उपनिदेशक राजेश कुमार ने बताया कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित कर, सशक्त बनाने और उनकी आकांक्षाओ को समझने व पूरा करने में सहायक वातावरण प्रदान कर तथा उनकी निर्णय निर्माण में भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बालिका फ्रेन्डली ग्राम पंचायत के सदस्य, जेण्डर आधारित भेदभाव से निपटने, ग्राम पंचायत में लडकियो एवं महिलाओं के विकास तथा जेण्डर समानता को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाने के लिए कहा।
बैठक में ग्राम पंचायत तमरेर संरपच अजीत सिंह, महिला अधिकारिता सुपरवाईजर सुश्री सीमा मीना, उपसरपंच, वार्ड पंच, साथिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत की महिलाऐ व बालिकाऐं उपस्थित हुई।