विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। खनि अभियंता आरएन मंगल ने समस्त खनन पट्टाधारियों से अपील की है कि जिले में अतिवृष्टि के कारण खनन क्षेत्रों में संभावित दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए खनन श्रमिकों की सुरक्षा हेतु व्यापक उपाय करें।
खनि अभियंता मंगल ने अपील करते हुए कहा कि वे खनन पट्टों में खनन कार्य भारी मशीनरी का उपयोग एवं ब्लास्टिंग खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा मानक अनुसार नियुक्त माईन्स मैनेजर, फोरमैन, माईनिंग मैट, ब्लास्टर की उपस्थिति में किया जावे। उन्होंने कहा कि खनन पट्टा क्षेत्र में खनन कार्य पर्याप्त रोशनी के दौरान ही किया जाये। उन्होंने कहा कि खनन पट्टे में कार्यरत खान श्रमिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाकर सुनिश्चित किया जाये कि खान श्रमिकों द्वारा खनन कार्य के समय स्वयं की सुरक्षा हेतु हैलमेट, सेफ्टी-शूज पहने हुए हो तथा खनन पट्टा क्षेत्र अथवा आस-पास दुर्घटना की सम्भावना होने पर तत्काल खनन कार्य बन्द करते हुए समस्त खान श्रमिको को खनन कार्य स्थल से सुरक्षित स्थान भेज दिया जाये।