विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से चल रहे स्वीप के तहत बुधवार को जिला परिषद सभागार में नव चयनित शिक्षकों को काउंसलिंग के दौरान मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिला अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुरेंद्र सिंह भाटी ने नव चयनित शिक्षकों को जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी दी। उन्होंने गत दो महीने से शिक्षण संस्थानों में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित हुई स्वीप गतिविधियों के बारे में भी बताया ।उन्होंने मतदाता सूची में पंजीयन एवं नाम जुड़वाने योग्य विद्यार्थियों के नाम 1 अक्टूबर तक जुड़वाने के बारे में भी जानकारी दी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पदमा टिलवानी ने शिक्षकों से आसपास के क्षेत्र में चल रही स्वीप गतिविधियों में भाग लेने की अपील की। प्रधानाचार्य नीतू रानी ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में शिक्षकों को बताया। कार्यक्रम के दौरान नव चयनित शिक्षकों ने मतदान की शपथ ली और दूसरों को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। स्वीप प्रकोष्ठ के पवन खत्री, चतर सिंह सक्रिय रहे।