विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक-तृतीय भर्ती परीक्षा-छह परीक्षा केन्द्रों के अभ्यर्थियों व अन्य केन्द्रों के 11 अभ्यर्थियों की पुनः परीक्षा 2 नवम्बर को

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयुपर। प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक के 1512 पदों पर भर्ती हेतु विभिन्न शहरों के 64 परीक्षा केन्द्रों पर 27 अगस्त, 2022 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें कुछ केन्द्रो पर तकनीकी खामियों की वजह से परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न नहीं हो पाई थी।
एसओजी/एटीएस द्वारा उक्त परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों को रिमोट एक्सेस के द्वारा नकल कराए जाने का प्रयास करने की सूचना मिलने पर परीक्षा से पूर्व एक गैंग पकडा गया था। एसओजी की रिपोर्ट के अनुसार यह गैंग परीक्षा में नकल कराने हेतु सफल नहीे हो पाया।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि कुछ केन्द्रोें पर तकनीकी कारणों से परीक्षा पूर्ण नहीं हो पाने के कारणों की जांच करवाने एवं एसओजी से रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त 6 परीक्षा केन्द्रों Kanpur Institute of Management & professional Studies (KIMPS)- Jaipur, Shankara Institute of Technology- Jaipur, BKIT Online examination Centre- Kota, Rukmani Devi Online Exam Centre-Jaipur, Utkasrh Institute of Technology- Jaipur, Taxila Business School- Jaipur के अभ्यर्थियों की परीक्षा पुनः करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य केन्द्रों के 11 अभ्यर्थी जिनके द्वारा बिना आइरिस जांच एवं फोटो खिंचवाए परीक्षा केन्द्र छोड़ दिया गया, उनकी भी परीक्षा पुनः कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन सभी अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा 2 नवम्बर, 2022 को जयपुर स्थित केन्द्रों पर पुनः आयोजित की जाएगी, जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को ईमेल एवं एसएमएस के माध्यम से दे दी गई है। परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षार्थी 31 अक्टूबर, 2022 से विद्युत निगमों की वेबसाइ www.energy.rajasthan.gov.in/ jvvnl, www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl एवं www.energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl से डाउनलोड कर सकेंगे। इस संबंध में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु अभ्यर्थी कार्यालय समय में हेल्पलाईन नम्बर 9414000611 पर सम्पर्क कर सकते हैं।