तकनीकी शिक्षा में आरटीयू प्रदेश में स्थापित करेगा नए आयाम : प्रो. एसके सिंह कुलपति
विनय एक्सप्रेस समाचार, कोटा। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा की प्रबंध मंडल की 41वी नियमित बैठक माननीय कुलपति, प्रोफेसर एस के सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के एजेंडा रखे गए थे जिसमें प्रमुख रूप से वित्त समिति, अकादमिक परिषद की बैठक के कार्यवाही विवरण का अनुमोदन किया गया शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने हेतु रोस्टर रजिस्टर का अनुमोदन किया गया, विश्वविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया, विश्वविद्यालय में सामान्य प्रशासन विभाग जीएडी की स्थापना किए जाने का हेतु निर्णय लिया गया
प्रबंध मंडल की बैठक माननीय कुलपति प्रोफेसर एस के सिहं की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें माननीय विधायक श्री राम नारायण मीणा जी, माननीय राज्यपाल महोदय के नामित सदस्य श्री संत कुमार चौधरी जी तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के रुप में श्री एम ए पठान जी, वित्त विभाग के प्रतिनिधि के रूप में डॉ लोकेन्द्र सिंह तथा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के प्रतिनिधि डॉ अशोक सनाढय जी तथा प्रोफेसर एस के राठौड, प्रोफेसर धीरेन्द्र माथुर, प्रोफेसर विवेक पान्डे, प्रोफेसर मिथलेश कुमार, नवनियुक्त बोम सदस्य डॉ हरीश शर्मा, श्रीमती संजू तंवर तथा कुलसचिव व सदस्य सचिव श्री प्रहलाद मीना उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।