बीस सूत्री कार्यक्रम तथा फ्लैगशिप योजना क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले के प्रभारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व कारागार विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए लागू की है। अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों के दायित्व है कि वे आपसी समन्वय से काम करते हुए हर पात्र व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाएं।
प्रभारी मंत्री श्री जूली सोमवार शाम को जिला परिषद सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रथम स्तरीय समिति तथा फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में समिति सदस्यों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याएं एवं परिवेदनाएं रखी। प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक परिवेदना पर अधिकारियों से जानकारी लेते हुए नियमानुसार त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने विभिन्न विकास कार्यो और फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन विशेष कर आहत को राहत दिलाने के कार्यो में निरंतर मोनिटरिंग करते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला, एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह, एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, यूआईटी सचिव वीरेंद्र सिंह, मारवाड़ जंक्शन विधायक श्री खुशवीरसिंह, पूर्व संसदीय सचिव श्री दिलीप चौधरी, समाजसेवी श्री महावीरसिंह सुकरलाई, रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर, आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री शिशुपालसिंह, जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष श्री यशपालसिंह कुम्पावत, भूराराम चौधरी सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अभियान चलाकर ठीक कराएं सड़कें
बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाने की समस्या रखी। इस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर सड़कों को दुरस्त करने के निर्देश दिए।
संवेदनशील रहकर दिलाएं आहत को राहत
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री जूली ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आहत को राहत पहुंचाने वाले प्रकरण किसी भी हालत में लंबित नहीं रहने चाहिए। अधिकारी संवेदनशील रहकर खुद मोनिटरिंग कर ऐसे प्रकरणों का निस्तारण कराकर गरीब लोगों को राहत दिलाएं।