योजनाओ का लाभ अंतिम लाभार्थी तक पहुँचे, गाँव के विकास में प्रत्येक वर्ग भागीदारी निभावे -नित्या क़े

 दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के तहत वर्ष 2022-23 के लिए सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों का प्रशिक्षण शिविर जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के.कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण और ग्राम स्वराज के लिए अंतिम छोर तक लोगों को लाभ पहुंचे,इसके लिए और अधिक प्रयास किए जाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मो.अबरार पंवार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं पुकार योजना के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान मक्खन लाल भाटी कार्यशाला के उद्देश्य,आराधना शर्मा सहायक अभियंता ने स्वच्छ भारत मिशन,श्यामसुंदर किराडू वरिष्ठ लेखा अधिकारी ने वित्तिय नियमो व प्रावधान, भारतेंदु लेखा नियमो संजय श्रीमाली एम आई एस,सुनील जोशी ने विचार रखे। आईईसी कोर्डिनेटर गोपाल जोशी ने मतदाता जागरूकता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन गिरिराज शर्मा ने किया।