पुनरीक्षण अभियान के तहत हुआ  कैंप का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। निर्वाचन विभाग, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान के तहत आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार कोे जिला मुख्यालय पर राजकीय कन्या महाविद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में कलक्टर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भावी मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में विस्तार से बताया गया तथा सभी बच्चों को जो 17 प्लस 18 प्लस हो गए हैं वह अपना वोट अप्लाई करके रेफरेंस की एक सूची तैयार करके ऑफिस में जमा करवाये जाने हेतु कहा गया। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र नोहर में श्री सत्यनारायण सूथार, रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय फेफाना में कलस्टर कैंप का निरीक्षण किया गया। विद्यार्थियों को च्ॅक् ।च्च्ए छ।टैच्ए टभ्। ।च्च् तथा ळ।त्न्क्। के बारे में जानकारी दिया जाकर मौके पर ही पंजीकरण करवाया गया। साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय पल्लू में पोस्टर वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के द्वारा तरह-तरह के पोस्टर तैयार कर मतदाता जागरूकता संबंधी सन्देश तथा ऑनलाईन ऐप के बारे में जानकारी दी गई।