मिस एण्ड मिसेज इंडिया सीजन 4 कंटेस्ट में सेकंड रनर अप रही गांव की बेटी

हनुमानगढ़ के बड़ोपल में जन्मी और लूणकरणसर में पली-बड़ी कृष्णा पूनिया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नई दिल्ली में गत शनिवार, 24 सितम्बर को आयोजित द ग्रांड फिनाले ऑफ ब्यूटी पैजन्ट शाे मिस एण्ड मिसेज इंडिया दिवा 2022 में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के बड़ोपल में जन्मी और बीकानेर जिले के लूणकरणसर में पली-बड़ी कृष्णा पूनिया ने सेकेंड रनर अप रहने के साथ-साथ बेस्ट पर्सनैलिटी का अवार्ड हासिल किया है।


लूणकरणसर के शिक्षाविद् रहे अशोक भादू की पुत्री कृष्णा पूनिया ने द ग्रांड फिनाले ऑफ ब्यूटी पैजन्ट शाे दिवा मिसेज एण्ड मिस इंडिया 2022 की मिसेज क्लासिक कैटेगरी में सेकेंड रनर अप रहने के साथ-साथ बेस्ट पर्सनैलिटी का अवार्ड भी जीता है। कृष्णा वर्तमान में मुम्बई में निवास करती हैं। कृष्णा की इस उपलब्धि पर लूणकरणसर स्थित उनके परिजनों व समाजबंधुओं में खुशी है।
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने भी कृष्णा पूनिया को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने श्रीमती कृष्णा द्वारा समय-समय पर किए जा रहे सामाजिक सरोकारों की सराहना की है।