विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला प्रशासन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय की कुम्हेर यात्रा के सम्बन्ध में समस्त व्यवस्थाऐं पूर्ण कर ली गई हैं।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं जिनमें जिला पुलिस अधीक्षक को माननीय मुख्यमंत्री के भरतपुर जिले में आगमन से प्रस्थान तक एवं समस्त कार्यक्रम स्थलों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना एवं नगर निगम के सहायक अभियंता राजीव गोयल, प्रोटोकॉल अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथियों के लिए मंच व्यवस्था पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उपमहानिरीक्षक सुनील आर्य एवं विकास अधिकारी कुम्हेर मोहनसिंह कार्यक्रम स्थल पर स्थित मंच पर विशिष्ठ अतिथियों एवं अन्य के लिए पेयजल एवं सामान्य व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करेंगे, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर रघुनाथ खटीक ग्राम पला में कार्यक्रम स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, उपखण्ड मजिस्ट्रेट डीग हेमन्त कुमार मंच के दायीं ओर एवं डी के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था, उपखण्ड मजिस्ट्रेट पहाडी मंच के सामने दाहिनी ओर भीड को नियंत्रित करने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकरी मंच के सामने बायीं ओर भीड को नियंत्रित करने, उपखण्ड मजिस्ट्रेट भुसावर सभा स्थल के पीछे की ओर की कानून व्यवस्था एवं उपखण्ड अधिकारी कामां दिनेश शर्मा हेलीपैड स्थल पर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट नदबई विष्णु बंसल डीग व पला गॉव से आने वाले रास्ते एवं पार्किंग पर, तहसीलदार वैर बाबूलाल को नदबई से पला वाले रास्ते एवं पार्किंग पर, तहसीलदार डीग पुष्कर चौधरी को डीग-कुम्हेर मार्ग पर पला मोड के पास कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु डयूटी मजिस्ट्रेट का कार्य संपादित करेंगे, प्रभारी अधिकारी पूल जिले में यात्रा के दौरान वाहन व्यवस्था, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यक्रम स्थल पर टैंट, माईक, कोडियम, कुर्सी, टेबल, शमियाना, बेरिकेंटिग आदि की व्यवस्था, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता पार्किंग स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था, जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता विद्युत व्यवस्था को निर्बाध रूप से सुचारू रखेंगे, सूचना संचार एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक पुष्पेन्द्र सिंह कुंतल कार्यक्रम स्थल ग्राम पला में कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं इंटरनेट की व्यवस्था, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ग्राम पला में पार्किंग स्थल की व्यवस्था, नगरपालिका कुम्हेर के अधिशाषी अधिकारी कुलदीप चौधरी कार्यक्रम स्थल एवं हेलिपैड स्थल पर टैंट, बेरिकेटिंग, पार्किंग स्थल पर चल शौचालय, अग्निशमन वाहन एवं सभा स्थल पर फ्लैक्स बैनर लगवाने की व्यवस्था करेंगे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेलिपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेंस मय चिकित्सा दल एवं आपातकालीन आईसीयू ऑपरेशन थियेटर में जीवन रक्षक दवायें, मुख्यमंत्री महोदय के ब्लड ग्रुप एबी प्लस, पेय एवं खादय पदार्थों की जॉच एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लाभार्थियों को सभा स्थल पर लाना सुनिश्चित करेंगे, जिला रसद अधिकारी, सर्किट हाउस मैनेजर समरजीत सिंह एवं आरटीडीसी के प्रबंधक, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मंत्रीगण एवं विधायकगण, विशिष्ठ अतिथियों के भोजन एवं आवास की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमसिंह कुंतल एवं खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच सभा स्थल पर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के समापन मैच, पुरूस्कार वितरण एवं खिलाडियों से सम्बन्धित व्यवस्था, कृषि विभाग के उपनिदेशक धर्मपाल चौधरी लाभार्थी किसानों को एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चामरिया राजकीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को सभा स्थल पर लाना सुनिश्चित करेंगे।