4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक पाली जिले में आयोजित होगी 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी: जिला कलक्टर ने जंबूरी स्थल पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा

नियत समय से पूर्व सभी तैयारियां व आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पाली जिले के रोहट क्षेत्र में आगामी 4 से 10 जनवरी तक 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन होगा । जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने मंगलवार को जंबूरी स्थल पहुंचकर राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों का जायजा लिया । जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्टेज, एरीना व सड़क निर्माण की तैयारियों की जानकारी ली । अधिकारियों ने बताया कि नवंबर माह के अंत तक विभाग से संबधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएगी ।

श्री मेहता ने अधिकारियों के साथ पेयजल की आपूर्ति के लिए बनाए जा रहे ‘ग्राउण्ड व क्लियर वॉटर रिजर्व’ , ‘सर्विस रिजर्व’ का अवलोकन किया । जिला कलक्टर ने ग्राउंड वाटर रिजर्व के लिए तैयार किए गए टैंक का अवलोकन किया एवं पेयजल आपूर्ति से जुड़े सभी कार्य जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने हेलीपैड निर्माण व हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए आगमन एवं निकासी मार्ग की जानकारी ली ।

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को साफ-सफाई हेतु लेबर व ओटो टिप्पर एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस विभाग से जुड़ी अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा ।

श्री मेहता ने राष्ट्रीय जंबूरी के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को नियत समय से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जब्बर सिंह, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, रोहट उपखंड अधिकारी श्री शक्तिसिंह भाटी , पुलिस ग्रामीण डिप्टी मंगलेश चुंडावत, स्काउट गाइड के सीओ श्री गोविंद मीणा ,नगर परिषद आयुक्त श्री विनय पाल, श्री दिलीप परिहार सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे ।