मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से निखरेगा नई पीढ़ी का भविष्य, मिलेगा अत्याधुनिक शिक्षण सुविधा का लाभ

जोधपुर जिले के 165 विद्यालयों में स्थापित होंगे 584 इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल बोर्ड (स्मार्ट क्लास रूम)

5 करोड़ से अधिक आएगी लागत

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से जोधपुर जिले के राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम के रूप में अत्याधुनिक सेवाओं का लाभ नई पीढ़ी को प्राप्त होगा।
स्कूल शिक्षा जोधपुर के संभागीय संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि इसके लिए जिले के 165 राजकीय विद्यालयों में कुल 584 इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल बोर्ड (स्मार्ट क्लासरूम) स्थापित किए जाएंगे। जिले में कक्षा 9 से 12 वीं तक अध्ययन करने वाले लगभग 87 हजार विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे।
उन्होंने बताया कि इनमें 93 शहरी विद्यालयों में 252 और 73 ग्रामीण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 332 पैनल बोर्ड स्थापित किए जाएंगे। इन पर 5 करोड़ से अधिक रुपए की लागत आएगी।
सांखला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से सीएसआर कार्यक्रम अंतर्गत एचपीसीएल मित्तल फाउण्डेशन भटिंडा पंजाब  के सहयोग से BRIO  Interactive technology कंपनी के आधुनिकतम तकनीक युक्त 65 इंची इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल बोर्ड जिसमें RAM 4GB @64GB तथा 1 घंटे का बैकअप होगा ।
साथ ही इसमें शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया गया 21GB का ई कंटेंट प्रीलोड किया जाएगा। कंपनी द्वारा 3 साल की मुफ्त सर्विस उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि ये आगामी 15 अक्टूबर तक उपलब्ध हो जायेगी तथा इससे विद्यार्थियों को अध्ययन में और अधिक सुविधा मिलेगी।