विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष(राज्य मंत्री दर्जा) डॉ शंकर यादव आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं परियोजना प्रबंधक व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के लिए सोमवार शाम नागौर पहुंचे।
डॉ यादव ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी अधिकतम बजट घोषणाओं को पूरा कर लिया है और बची हुई घोषणाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए क्रांतिकारी स्तर पर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इसी लिए विभिन्न योजनाओं द्वारा हर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है ताकि राज्य के लिए विकास के रास्ते खुले और सभी आपसी समन्वय से कार्य कर राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर करे। उन्होंने वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए जिले के विकास के लिए सामुहिक प्रयत्न करने की बात कही। इससे पूर्व श्री यादव को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व आमजन ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर यादव ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस दौरान समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जगदीश,पार्षद भजन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।